बेबी हैप्पी मॉर्डनी पीजी कॉलेज में टैक्स बार एसोसिएशन


हनुमानगढ़। जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉर्डनी पीजी कॉलेज में टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय इनकम टैक्स डिपाटमेन्ट बनाम स्टेट जीएसटी डिपाटमेन्ट के मध्य मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला आयकर अधिकारी एसएन शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला वाणिज्य कर अधिकारी सुनील मील, बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरूण विजय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेबी हैप्पी शिक्षा समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर भगवान दास गुप्ता ने की।  टॉस इनकम टैक्स डिपाटमेन्ट ने जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया।  प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला आयकर अधिकारी एसएन शर्मा  द्वारा  बॉल खेलकर किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम मैच स्टेट जीएसटी बनाम टैक्स बार एसोसिएशन के मध्य खेला गया जिसमें स्टेट जीएसटी की टीम विजेता रही। द्वितीय मैच इनकम टैक्स डिपाटमेन्ट बनाम टैक्स बार एसोसिएशन के मध्य खेला गया जिसमें इनकम टैक्स डिपाटमेन्ट की टीम विजेता रही।फाइनल मैच जीएसटी व्
इनकम टेक्स विभाग की टीमों के मध्य खेला गया जिसमे जीएसटी की टीम ने 56 रन बनाये इनकम टेक्स की टीम ने 57 रन बनाकर प्रतियोगिता की विजेता बनी।




अतिथियों द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति सदस्यों द्वारा मेन  ऑफ़ दा मैच ,मेन ऑफ़ दा सीरीज के अलावा प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोगी महानुभावो का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।  समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि जिला आयकर अधिकारी एसएन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से मैत्री संबंध बढते है और खेलों से एक नई ऊर्जा का संचार होता है।






उन्होने कहा कि वर्तमान के  व्यस्त समय में से खुद के लिये समय निकालना बहुत मुश्किल है और इनकम टैक्स, स्टेट जीएसटी जैसेविभाग के कर्मचारियों के लिए तो समय निकालना बहुत ही मुश्किल होता है और ऐसे आयोजन व मैत्री प्रतियोगिताओं से नाकि अपने लिये समय मिलता है बल्कि ऐसे एक आयोजन से जो ऊर्जा मिलती है उससे व्यक्ति दोगुनी रफतार से अपने कार्य को कर सकता है।





 कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि जिला वाणिज्य कर अधिकारी सुनील मील ने टैक्स बार एसोसिएशन के आयोजन की सराहना करते हुये भविष्य में ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन निरन्तर करवाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कार्यक्रम अध्यक्ष बैबी हैप्पी शिक्षण संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर भगवान दास गुप्ता ने दोनो टीमों को मैत्री भाव बढाने के लिये ऐसे आयोजन करवाने का आह्वान किया। इस मौके पर टेक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष जेपी गर्ग, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, सचिव रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश चाचाण, सीएम जैन, पीके कोचर,वाणिज्य कर अधिकारी भीम सिंह जांगिड़, इनकम टैक्स इस्पैक्टर सन्नी अरोड़ा आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ