लखनऊ।यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने गुरुवार को यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बजट भारत के नौजवानों, महिलाओं और गरीबों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली धन्यवाद के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि सन 2022 तक हर गरीब को आवास देने का प्रावधान है। इस बजट में 24 मेडिकल कॉलेज में 8 यूपी को मिले हैं। इसके लिए पीएम बधाई के पात्र हैं। बजट में गरीबों को विद्युत कनेक्शन देने, उज्ज्वला योजना में आठ करोड़ कनेक्शन की जो व्यवस्था की गई है, उसका हम का स्वागत करते हैं।
सीएम ने कहा कि बजट देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाला, देश के बुनयादी ढांचे को नया विज़न देने वाला व गांव-गरीबों को आगे बढ़ाने वाला है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे