Advertisement

Advertisement

नोहर में लगी सीबीएनएएटी मशीन, अब जिले में दो सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर हो सकेगी टीबी की निःशुल्क जांच

हनुमानगढ़। टीबी रोग की जांच के लिए नोहर में सीबीएनएएटी मशीन लगा दी गई है। इससे पूर्व हनुमानगढ़ में जिला अस्पताल स्थित क्षय निवारण केन्द्र में एकमात्र मशीन स्थापित थी, जहां पर टीबी रोग की निःशुल्क जांच की जाती थी। जिले में अब दो सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर टीबी रोग की निःशुल्क जांच की जाएगी। 




जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि टीबी रोग की जांच के लिए नोहर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) में सीबीएनएएटी मशीन लगा दी गई है। सरकारी चिकित्सा संस्थानों में यह जिले की दूसरी मशीन है। पहली मशीन जिला अस्पताल में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि इससे जीन एक्सपर्ट जांच की जाती है, जिससे टीबी रोग की पहचान होती है।




 इस मशीन से टीबी के साथ-साथ ड्रग सेंसीटीविटी की भी जांच हो जाती है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में स्थापित जिला क्षय निवारण केंद्र में यह जांच निःशुल्क की जा रही है। डॉ. शर्मा ने बताया कि रिवाइज्ड नेशनल टीबी कण्ट्रोल प्रोग्राम के तहत टीबी के मरीजों का भी मुफ्त इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिन मरीज में रोगों के साथ लडने की शक्ति कम हो जाती है, उनमें टीबी होने का खतरा बढ़ जाता है। 





पीपीएम समन्वयक बलविन्द्र सिंह ने बताया कि प्राइवेट इलाज करवा रहे मरीज भी इस जांच का पूरा लाभ ले सकेंगे। इस मशीन से दो घण्टे में ही रिपोर्ट उपलब्ध हो जाती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement