Advertisement

Advertisement

चितौड़गढ़ सांसद ने की रेलमंत्री से भेंट

नई ट्रेनों हेतु किया आग्रह

जयपुर।  चित्तौडगढ सांसद तथा रेल संबधी स्थायी समिति के सदस्य श्री सी.पी.जोशी ने शुक्रवार को रेल मंत्री श्री पीयुष गोयल से भेंट की  तथा रेलवे के क्षेत्र में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की।




सांसद श्री जोशी ने बताया की इस भेंट के दौरान उदयपुर तथा चित्तौड़वासियों लिये जयपुर जाने हेतु उदयपुर-चित्तौड़गढ़-जयपुर के लिये नई टे्रन , दक्षिण भारत के लिये चित्तौड़गढ़ से मैसुर तथा चित्तौड़गढ़ से रामेश्वरम् के लिये नई टे्रन , उत्तर भारत हेतु चित्तौड़गढ़ से अमृतसर के लिये नई ट्रेन तथा बिहार क्षेत्र जाने हेतु चित्तौड़गढ़ से पटना के लिये नई ट्रेन के लिये निवेदन किया जिससे क्षेत्रवासियों को रेलमार्ग द्वारा देश से विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन हेतु सुविधा प्राप्त हो पायेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement