Advertisement

Advertisement

दिसम्बर माह के थोक मूल्य सूचकांक में वृद्धि


जयपुर,। राज्य के माह दिसम्बर, 2017 के थोक मूल्य सूचकांक में गत माह नवम्बर, 2017 की तुलना में 0.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। राज्य का सामान्य थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000 =100) पर माह दिसम्बर, 2017 में 293.49 रहा है, जब कि नवम्बर, 2017 में यह 291.55 था। 





र्आथिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि आलोच्य माह दिसम्बर, 2017 के सूचकांक में गत माह से वृद्धि का प्रमुख कारण प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक में 1.17 प्रतिशत एवं र्इंधन, शक्ति, बिजली व उपस्नेहक समूह सूचकांक में 0.56 प्रतिशत, विनिर्माण उत्पाद समूह सूचकांक में 0.32 प्रतिशत की वृद्धि पायी गई है। माह दिसम्बर, 2017 के थोक मूल्य सूचकांक में गत वर्ष दिसम्बर, 2016 की तुलना में 1.07 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।





उन्होंने बताया कि माह दिसम्बर, 2017 में प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में माह नवम्बर, 2017 की तुलना में 1.17 प्रतिशत की वृद्धि पायी गई है। प्राथमिक वस्तु समूह के अन्र्तगत कृषि वस्तुओं के उप समूह के सूचकांक में 1.32 प्रतिशत  की वृद्धि खनिज उप समूह के सूचकांक में 0.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। र्वाषिक आधार पर दिसम्बर, 2016 की तुलना में कृषि वस्तुओं के उप समूह के सूचकांक में 5.24 प्रतिशत की कमी जबकि खनिज उप समूह के सूचकांक में 0.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।





श्री बैरवा ने बताया कि र्इंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेह समूह के सूचकांक में माह दिसम्बर, 2017 में गत माह की तुलना में 0.56 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई है। र्वाषिक आधार पर दिसम्बर, 2016 की तुलना में 3.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।





इसी प्रकार माह दिसम्बर, 2017 में विर्निमित उत्पाद समूह के सूचकांक मेें गत माह की तुलना से  0.32 प्रतिशत की वृद्धि तथा दिसम्बर, 2016 की तुलना में 4.59 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।





उन्होंने बताया कि माह दिसम्बर, 2017 में प्राथमिक वस्तु समूह का 293.97 कृषि वस्तुओं के उप समूह का 291.86 खनिज उप समूह का 309.94 ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उप स्नेहक समूह का 436.27 तथा विर्निमित उत्पाद समूह का 246.61 थोक मूल्य सूचकांक दर्ज किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement