चूरू:-मोटरसाईकिल चोर को लिया चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

Demo Photo

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। सिद्धमुख थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार मोटरसाईकिल चोर को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायाधीश ने उसे चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सोंपा है।

 थानाधिकारी रामविलाश विश्नोई ने बताया कि शनिवार रात्री को नाकाबंदी के दौरान पकड़े गयें मोटरसाईकिल चोर श्रवण पुत्र महावीर जाति धाणक निवासी डींग मण्डी की निशानदेही से चोरी की पांच मोटरसाईकिल बरामद की थी तथा श्रवण को गिरफ्तार किया गया था। 

जिसे आज न्यायालय में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है तथा रिमाण्ड में अन्य चोरियो का खुलाशा होने की सम्भावना है। गोरतलब है कि चोरी प्रकरण में एक अन्य आरोपी संदीप पुत्र गुलाबसिह जाति धाणक निवासी राखी थाना भादरा फरार हो गया था। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ