गांव हरिपुरा के युवा नेता बलकौर सिंह ढिल्लो ने मनाई कांग्रेस जीत पर खुशी


हनुमानगढ़। प्रदेश महासचिव किसान काग्रेस राजस्थान एवम जिला अध्यक्ष आई टी सेल काग्रेस हनुमानगढ ने राजस्थान में हुए तीनो उप चुनावो में काग्रेस पार्टी की शानदार जीत पर खुशी मनाई। ओर ढिल्लो ने कहा कि राजस्थान की जनता ने सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस में अपना विश्वास व्यक्त कर दिया है





आगामी विधानसभा चुनावो में राजस्थान में काग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। भाजपा की जन विरोधी नितियो से हर वर्ग तंग है। पहले चुनावो में झूठे वादे कर भाजपा वोट लेने में कामयाब रही थी पर जनता ने इनको अब नकारना शुरू कर दिया है





बलकोर सिंह ढिल्लो अजमेर उप चुनावों में काग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया विंग देख रहे थे एवम पुष्कर विधानसभा में बड़गांव व सेदरिया ग्रामीण इलाके भी देख रहे थे। इन इलाकों में काग्रेस पार्टी को काफी बढ़त हासिल हुई है।





सचिन पायलट ने श्री बलकौर सिंह ढिल्लो को यह जिमेदारी दी थी। जिस पर ढिल्लो खरे उतरे है। ढिल्लो सचिन पायलट के काफी करीबी है।





अजमेर उप चुनाव में साथ रही टीम के सदस्य सोहन नायक गंगानगर, मुर्द्धल कामरा, खुशदीप सन्धु, लखन सिंह मान आदि का भी आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ