श्रीगंगानगर। युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राजेश थाकण को राजस्थान कांग्रेस कच्ची बस्ती का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रघु पंडित ने यह नियुक्ति की है। प्रदेश महामंत्री महबूब खान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि थाकण को श्रीगंगानगर जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नियुक्त करने के अधिकार दिए गए हैं।
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर थाकण को यह महत्वपूर्ण नियुक्ति दी गई है। गौरतलब है कि थाकण युवा कांग्रेस के श्रीगंगानगर विधानसभा अध्यक्ष, एनएसयूआई के जिला महामंत्री और श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में थाकण शेखावाटी विकास समिति के मुख्य महासचिव और नगर परिषद ठेकेदार एसोसिएशन की पांच सदस्य वर्किंग कमेटी के प्रमुख सदस्य हैं।
इनकी नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव कृष्णा पूनियां, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सहारण, नगर परिषद के पूर्व सभापति जगदीश जान्दू, कृष्ण भाम्भू, पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल, चूरू लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप पूनियां, पत्रकार अनिल जान्दू और बीकानेर संभाग के सरपंच और अनेक कांग्रेसजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे