मैत्री क्रिकेट मैच:-टेक्स बार एसोसिएशन,आयकर विभाग व स्टेट जीएसटी विभाग के मध्य मैच आयोजित


हनुमानगढ़। टेक्स बार एसोसिएशन ,आयकर विभाग व् स्टेट जीएसटी विभाग के मध्य रविवार को जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी महाविद्यालय में मैत्री किरकेट मैच का आयोजन किया जायेगा। टेक्स बार एसोसिएशन के सचिव रोहि अग्रवाल ने बताया कि पहला मैच टेक्स बार एसोसिएशन व् आयकर विभाग व् दूसरा मैच स्टेट जीएसटी व् टेक्स बार एसोसिएशन की टीमों के मध्य होगा दोनों मेचो में विजेता रही टीमों के मध्य फाइनल मैच खेला जायेगा। रोहित अग्रवाल ने बताया किकार्यकर्म में स्टेट जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त सीपी मीणा व् स्थानीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ