श्रीगंगानगर । पुरानी आबादी की मिनी मायापुरी में एक हॉस्टल में रहने वाले युवकों पर फायरिंग करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने आज कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना शुरू कर दिया।
प्रदेश सचिव हेमन्त रासरानियां ने बताया कि 5 दिसम्बर 2017 को रात करीब साढ़े 11 बजे हॉस्टल में शुभम बेनीवाल, अजय यादव, साहिल बिश्रोई, पवन ज्याणी व पांच-सात अन्य युवकों ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर फायरिंग कर दी। इस घटना को लेकर पुरानी आबादी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया था, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं की।
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एएसपी को 3 फरवरी को ज्ञापन दिया था। इसमें गिरफ्तारी नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी गई थी। इसी चेतावनी के चलते आज एनएसयूआई ने धरना शुरू कर दिया है। 7 फरवरी तक कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल शुरू की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे