संगरिया। पहले युवा काग्रेसी नेता बलकौर सिंह ढिल्लो ने उपखण्ड अधिकारी संगरिया को ज्ञापन सोप कर सूचित किया था कि हरिपुरा गांव में बसों का संचालन बन्द होने से ग्राम वासियो को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है ग्राम पंचायत सरपंच पुनम जाखड़ ने भी हनुमानगढ़ डीटीओ को ज्ञापन सौंप हरिपुरा में बस संचालन की मांग की थी प्रशाशन टस से मस नही हुआ
तो आज बलकौर सिंह ढिल्लो प्रदेश महासचिव किसान काग्रेस राजस्थान के नेतृत्व में सेकड़ो युवाओ ने सगरिया से मलोट रुट पर चलने वाली बसों को जो अन्य रुट पर चल रही थी सुबह 7 बजे जाकर ढाबा गांव के पास हरियाणा बॉडर पर स्थित 26 आर डी हेड पर घेराव किया गया. सूचना पाकर ढाबा पोलिस चौकी का दस्ता रसूल खान, एवम कास्टेबल ओम प्रकाश पहुचे बस के आगे बैठे बलकौर सिंह ढिल्लो पुलिस चौकी ढाबा के अधिकारियों ने बलकौर सिंह ढिल्लो से वार्ता की तब ढिल्लो को मनाने की बात कही पर ढिल्लो एवम गांव के युवा नही माने। बलकौर सिंह ढिल्लो सड़क पर बस के आगे बैठ गए और कहा कि हरिपुरा रुट की बसे हरिपुरा गांव से ना जाकर अन्य रुट से जा रही है। यह बस संगरिया से हरिपुरा होकर मलोट जाती थी पर अब यह संगरिया ओर ढाबा होकर हरियाणा में प्रवेश कर मलोट पहुचती है।
ढिल्लो ने कहा की बस आपरेटर नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है। बलकौर सिंह ढिल्लो ने हनुमानगढ़ डीटीओ राजीव शर्मा से बात की ओर कहा की हमारे हरिपुरा रुट की बसे अन्य रुट से जा रही है आप आकर कार्यवाही करे तब राजीव शर्मा ने सन्तराम इस्पेक्टर आरटीओ को मोक्के पर भेजा और पंचनामा भरा गया बस हरिपुरा रुट की अन्य रुट पर चलती पाई गई. बस ड्राइवर से जब कागजात की माग की गई तो उसने कागज आरटीओ को दिए बस परिवहन अधिकारिओ ने जब्त कर ली और अपने साथ आरटीओ ऑफिस ले गए। घेराव में हरिपुरा सरपंच पति दवेंद्र जाखड़, मखन सिंह सहारण, अरविंद कड़वासरा, रोबिन, रोमिल, कुलविंदर सिंह, सजन जाखड़ आदि सेकड़ो युवा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे