Advertisement

Advertisement

भवन निर्माण एंव सह निर्माण मिस्त्री मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर श्रम विभाग कार्यालय का घेराव


हनुमानगढ़। भवन निर्माण एंव सह निर्माण मिस्त्री मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरूवार को राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू द्वारा जंक्शन स्थित श्रम विभाग कार्यालय का घेराव कर श्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि श्रम विभाग द्वारा निर्माण एंव सह निर्माण के तहत मिस्त्री मजदरों का पंजीकरण किया जाता है

परन्तु पंजीकरण में विभाग द्वारा अनावशयक रूप से देरी की जाती है जिसके कारण मिस्त्री मजदूर शुभशक्ति योजना एंव छात्रवृति योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाते है क्योंकि देरी होने के कारण श्रमिक लगातार विभाग के चक्कर लगाने के बाद पंजीकरण न होने के कारण मजबूरन थक हार कर बैठ जाते है और योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है।

ज्ञापन में मजदूरों व मिस्त्रीयों का पंजीकरण एक सप्ताह में करने, शुभशक्ति योजना के तहत अनावशक शर्तो को हटाने, मिस्त्री मजदूरों को लागू पैशन का लाभ देने, जिन भवन निर्माण मजदूर युनियन के सदस्यों के पंजीकरण फार्म पर यूनियन के रजिस्ट्रैशन की मोहर लगी है 

उनसे नियोजक की मांग न कर तुरन्त श्रमिक कार्ड जारी करने की मंाग की गई है और मांगे जल्द पूरी न करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव करनैल सिंह, उपसचिव जसविन्द्र सिंह, मनदीप सिंह, जाकिर हुसैन, आनंदराम, गगनदीप सिंह, आनंदराम, सहित सैकडों की संख्या में मिस्त्री मजदूर यूनियन के सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement