जयपुर । राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड, जयपुर के तत्वाधान में बोर्ड कार्यालय में हेल्पएज इंडिया, जयपुर के सौजन्य से वृद्धजनों की समस्या, सुझाव एवं विधिक सलाह के लिये हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है, जिसका उद््घाटन बुधवार को वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण गालव द्वारा किया गया।
हेल्प डेस्क का उद््घाटन करते हुये श्री गालव ने कहा कि राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड की बैठक में हेल्पएज इंडिया के साथ हेल्प डेस्क प्रारम्भ करने पर सहमति की गयी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड कार्यालय में हेल्पएज इंडिया की हेल्प डेस्क प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6.00 बजे तक उपयोग कर दूरदराज के वरिष्ठजन भी इस हेल्प डेस्क का लाभ उठा सकेंगे।
इस अवसर पर श्री अशोक कुमार जांगिड, अति0 निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि विभाग को वृद्धजनों से सम्बंधित भरण-पोषण अधिनियम के तहत कोई समस्या प्राप्त होगी तो हेल्पएज इंडिया के सहयोग से शीघ्र समाधान हो सकेगा।
इस अवसर पर श्री निलेश नलवाया, राज्य प्रभारी, हेल्पएज इंडिया ने बताया कि जो वृद्धजन कार्यालय आने में असमर्थ हैं, वे हेल्प लाईन नं0 1800-180-1253 पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं।
इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य श्री सहीराम चौधरी एवं डॉ. उषा माथुर व निर्मला रावत तथा श्री निलेश नलवाया, राज्य प्रभारी, हेल्पएज इंडिया, राजस्थान, बोर्ड के सचिव श्री ओमप्रकाश पंचम, श्री अशोक कुमार जांगिड, अति. निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर एवं अनेक वरिष्ठ नागरिक एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे