जयपुर,। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में घटिया स्तर के गद्दे एवं चादरों की आपूर्ति के मामले में किस स्तर पर गड़बड़ियां हुई है, इसकी पूरी तहकीकात जांच दल द्वारा की जाएगी।
श्री राठौड़ ने शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि 26 जुलाई, 2016 को भारत सरकार के उपक्रम नेशनल टेक्सटाइल कॉरपोरेशन को 8 वस्तुओं के लिए 4 करोड़ 24 लाख रुपये का क्रय आदेश दिया गया था। यह आदेश विभागीय स्तर पर बनाई गई क्रय समिति द्वारा सेम्पल की जांच के आधार पर दिया गया था।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रकरण के सामने आने पर राज्य सरकार द्वारा तत्काल वस्तु स्थिति रिपोर्ट मांगी गई थी। उन्होंने सदन में इस प्रकरण की पूर्ण जांच कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की जांच के लिए विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन किया गया है। इसमें अतिरिक्त निदेशक सतर्कता, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, वित्तीय सलाहकार एवं उप निदेशक छात्रावास सदस्य हैं।
श्री राठौड़ ने कहा कि किसी भी स्तर पर हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे