Advertisement

Advertisement

जालोर अतिवृष्टि प्रभावितों को त्वरित मुआवजा


जयपुर,। गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि जालोर जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राज्य सरकार द्वारा त्वरित सहायता उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि अब तक जिला कलेक्टर के माध्यम से 5 हजार 620 लोगों को 2 करोड़ 43 लाख रुपये की सहायता राशि ऑन लाइन ट्रान्जेक्शन के माध्यम से दी जा चुकी है। 





श्री कटारिया ने शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाए गए मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जालोर जिले में आपदा के कारण जिन 12 लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवार को कुल 7 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया गया है। जिसमें से 4 लाख रुपये आपदा राहत विभाग द्वारा, 2 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष एवं एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत दिए गए हैं। 





श्री कटारिया ने बताया कि प्रभावित व्यक्तियों को तुरन्त राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जिला कलक्टर के खाते में 4 करोड़ 76 लाख रुपये जमा करा दिए गए हैं एवं गत वर्ष अगस्त माह में निरीक्षण के लिए केन्द्र से टीम को बुलाकर एक हजार 958 करोड़ रुपये की राशि का दावा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को अतिशीघ्र मुआवजा उपलबध कराए जाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement