जयपुर,। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र में वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं गुणावगुण के आधार पर राजकीय महाविद्यालय खोले जाने पर विचार किया जाएगा।
श्रीमती माहेश्वरी ने मंगलवार को सदन मेेंशून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाए मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा किवर्तमान में बानसूर विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 निजी महाविद्यालय हैं, जिनमें से 3 कन्या महाविद्यालय हैं एवं 7 सहशिक्षा महाविद्यालय हैं। उन्होंने कहा कि बानसूर से 18 किलोमीटर दूर कोटपूतली में एक सहशिक्षा राजकीय महाविद्यालय एवं एक राजकीय कन्या महाविद्यालय संचालित हैं।
उच्च शिक्षामंत्री ने बताया कि कुल 289 उपखण्ड मुख्यालयों में से 21 को छोड़कर सभी उपखण्डों में निजी या राजकीय महाविद्यालय खोले जा चुके हैं एवं 44 उपखण्ड ऎसे हैं जिनमें कन्या महाविद्यालय संचालित हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर उपखण्ड मुख्यालय में महाविद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पांच साल में 45 कॉलेजों की घोषणा की जिसमें से 29 कॉलेज बिना जमीन आवंटन और भवन निर्माण के छोटे-छोटे किराए के कमरों शुरू कर दिए गए। इन कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए भी वर्तमान सरकार ने प्रति कॉलेज 6 करोड़ रुपए आवंटित किए। वर्तमान सरकार ने महज चार वषोर्ं में 45 कॉलेजों की घोषणा की, जिसमें से 31 के लिए भूमि आवंटन और भवन निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे