हनुमानगढ़ ।बिना डिग्री के दंत चिकित्सक का कार्य करने वाले झोलाछाप चिकित्सको के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर शुक्रवार क्षेत्र के समस्त दंत चिकित्सको ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।डॉ पुनीत जैन ने बताया कि डेंटिस्ट एक्ट 1948 के तहत कम से कम बीडीएस डिग्री प्राप्त व्यक्ति ही दंत रोग चिकित्सा पद्दति द्वारा पीड़ितों का इलाज कर सकता है परंतु जिले में विभिन्न स्थानों पर झोलाछाप व्यक्ति बिना डिग्री के ही चिकित्सा कार्य करते हुए जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।ज्ञापन में बिना डिग्री प्राप्त दंत चिकित्सा कार्य करने वाले झोलाछाप लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है ।इस दौरान पुनीत जैन, महेंद्र सिंह फुटेला ,दीपक सेतिया, एसपी बराड़,गौरव चाचाण, लोकेंद्र सिंह ,पुनीत सिंगला, नरेश कुमार, पवन मिड्ढा आदि दंत चिकित्सक मौजूद थे।।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे