खेल। तेलंगाना की मेघना रेड्डी उभरती हुई जिम्नास्ट के रुप में सामने आई हैं। कॉमनवेल्थ खेलों के लिए हाल ही हुए ट्रायल में इस युवा जिम्नास्ट ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। मेघना ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया है। मेघना ने 54 अंक हासिल किये हैं। जब ट्रायल के दौरान उन्होंने यह शानदार स्कोर किया है, तो वह अपनी मुख्य स्पर्धा तक इसमें और भी अंक हासिल कर सकती हैं। इससे पहले भी यूरोप में हुए कुछ जूनियर स्तर की प्रतियोगिताओं में इस खिलाड़ी ने कई ओलिंपिक खिलाड़ियों के करीब तक का स्कोर हासिल किया है।
अपने इस खेल के बल पर वह दीपा कर्माकर के बाद भारत की नई बनकर उभरी हैं। उम्मीद हैं। ट्रायल के दौरान मेघना के इस दमदार प्रदर्शन से दिग्गज कोच बिस्वेश्वर नंदी और जयप्रकाश खासे उत्साहित दिखे। दीपा के कोच विस्वेश्वर नंदी ने कहा, 'उसमें हैरतअंगेज स्तर का परफैक्शन लेवल दिखता है। उसे परफॉर्म करते देखना सचमुच एक बेहतरीन अनुभव है।'
बता दें कि मेघना 11 साल की उम्र से रिदमिक जिम्नैस्टिक की प्रैक्टिस कर रही है। उनकी मां प्रवीणा रेड्डी भी खुद एक स्टेट और नैशनल लेवल की रिदमिक जिम्नैस्टिक की प्लेयर रह चुकी हैं। इसके अलावा वह जिम्नैस्टिक की इंटरनैशनल स्तर की जज भी ही रही हैं। बीते 8 महीने से मेघना ग्रीस में दुनिया के दिग्गज ग्रीक जिम्नैस्टिक कोच वारवरा फिलैउ के अंडर कोचिंग कर रही हैं। उनके लिए जरूरी सभी तरह के सपॉर्ट सिस्टम का इंतजाम वारवरा ने ही किया है। इसके अलावा जब मेघना घर पर होती है,
तो भी उनकी कोचिंग के लिए एक लोकल कोच रखा गया है, जिनकी देखरेख में ही वह ट्रेनिंग करती है। कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले मेघना एशिया चैंपियनशिप 2016 में भाग ले चुकी है, हालांकि वह इस स्तर पर कोई मेडल नहीं जीत पाई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे