वर्ल्ड । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2017 में अफ़ग़ानिस्तान में बमबारी और हमलों में करीब 2,300 आम लोग मारे गए या जख्मी हुए। अफगानिस्तान में संघर्ष की अवधि में कभी इतनी बड़ी संख्या में आम लोग नहीं मारे गए। यह आंकड़े इस समय में सामने आए हैं जब आतंकवादियों ने शहरी इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं। इन हमलों में तब तेजी आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले अगस्त में कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका की मौजूदगी की कोई समय सीमा नहीं है।
इसके बाद वॉशिंगटन ने ग्रामीण इलाकों में आतंकवादियों के गढ़ों पर हवाई हमले तेज किए थे। अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने रिपोर्ट दी है कि देश में आम नागरिकों की मौत में 2017 में नौ फीसदी की कमी आई है। देश में कुल 10,543 आम लोग हताहत हुए जिसमें 3,438 मौतें हुईं और 7,015 लोग जख्मी हो गए। लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट संगठन जैसे-जैसे दबाव में आ रहे हैं,उन्होंने शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। नतीजतन,आत्मघाती बमबारी और हमलों में हताहत होने वालों की संख्या में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे