व्यापार।अन्य कंपनियां भी चुनिंदा ब्रैंड्स के स्मार्टफोन पर 1,500-2,000 रुपये का कैशबैक दे रही हैं और जियो ने अब उनकी चुनौती बढ़ा दी है। जियो का यह ऑफर 15 फरवरी से 31 मार्च 2018 के बीच नए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए पहला रीचार्ज करने पर वैलिड होगा।
रिलायंस जियो ने अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन खरीद पर 2200 रुपए कैशबैक का ऑफर पेश किया है। सैमसंग, शाओमी, नोकिया, हुवावे, इंटेक्स, और ब्लैकबेरी सहित 22 कंपनियों के स्मार्टफोन खरीदने पर कैशबैक का लाभ लिया जा सकता है। अन्य ब्रैंड जिनपर यह ऑफर वैलिड है वे हैं लाइफ, मोटोरोला, माइक्रोमैक्स, 10.or, आसुस, पैनासोनिक, एलजी, अलकाटेल, कोमिओ, जीवी, सेल्कॉन, स्वाइप, जिओक्स, जेन, आईवूमी और सेन्ट्रिक।
वहीं मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कंपनी सूत्रों ने बताया कि जियो नेटवर्क में आने वाले स्मार्टफोन के लिए जियोफुटबॉल ऑफर के तहत 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। 31 मार्च से पहले जैसे ही कस्टमर 198 रुपए या 299 रुपए का पहली बार रीचार्ज करता है उसके जियो अकाउंट में 50 रुपए के 44 वाउचर जुड़ जाएंगे। इन वाउचर्स का इस्तेमाल माय जियो से 198 या 299 रुपए के रीचार्ज पर किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे