खेल। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई छह मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 5-1 से अपने नाम कर लिया। आखिरी वनडे मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ-साथ भारत ने इस सीरीज में कई खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
यहां हम इस सीरीज के दौरान बने रिकॉर्ड्स पर बात करेंगे। यह भारतीय क्रिकेट में तीसरा मौका है, जब टीम इंडिया ने विदेश में खेली गई द्विपक्षीय सीरीज के पांच मैचों में जीत दर्ज की। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया था। इसी तरह पिछले साल श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया ने उसे 5-0 से धूल चटाई और अब छह वनडे मैचों की इस सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका को 5-1 से मात दी है।
अभी साल 2018 को शुरू हुए सिर्फ 47 दिन ही बीते हैं और विराट कोहली ने 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। मौजूदा सीरीज में विराट ने 558 रन बनाए, जो एक द्विपक्षीय सीरीज में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। भारत की ओर से किसी एक ही टूर्नामेंट में तीन शतक जड़ने का कारनामा तीसरी बार हुआ है।
भारत के लिए सबसे पहले पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने साल 2003 वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाए थे। इसके बाद साल 2004 में वीबी सीरीज के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने यह कारनामा दोहराया था। इसके बाद अब विराट कोहली ने एक ही सीरीज में तीन शतक लगाए हैं।
विराट की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है कि किसी द्विपक्षीय सीरीज में तीन शतक ठोकने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस सीरीज में 558 रन बनाने वाले विराट कोहली एक ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 491 रन बनाए थे।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली का नाम आता है। बेली ने 2013 में ही भारत के खिलाफ 478 रन बनाए थे। अगर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात करें, तो इस रेस में भी विराट कोहली बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे