Advertisement

Advertisement

केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी पहुंचे तारातरा, हुआ भव्य स्वागत


तारातरा- केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी शाम होते-होते तारातरा पहुंचे। जहां स्वामी प्रताप पुरी महाराज एवं उनके शिष्यों द्वारा चौधरी का स्वागत अभिनंदन किया गया। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने वहां पहुंच ब्रह्मलीन महंत मोहन पुरी महाराज के धूने के दर्शन किए। वही उपस्थित संत महात्माओं से आशीर्वाद लिया। 

केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि राजस्थान की धरती संत महात्माओं की धरती रही है, जहां कई संत महात्माओं ने जन्म लेकर इस धरती को गौरवान्वित करने के साथ ही यहां के लोगों का मार्ग प्रशस्त किया है। मोहन पुरी जी महाराज के बारे में उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महंत मोहनपुरी महाराज मालाणी के महादेव के नाम से जाने गए। 

वहीं यहां के लोगों को अद्भुत परचे भी दिए। मैं तारातरा की इस पावन तपोभूमि पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement