श्रीगंगानगर। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 5 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गये है।
सहायक औषधि नियंत्राक श्री अशोक कुमार मितल ने बताया कि शर्मा मेडिकल स्टोर सादुलशहर का 14 फरवरी तक, शिव मैडिकोज अमरगढ़ (सादुलशहर) का 19 फरवरी (एक दिवस), भीम मैडिकोज सूरतगढ का 19 से 25 फरवरी, शर्मा मेडिकल स्टोर पदमपुर का 18 फरवरी तथा श्री गुरूनानक मैडिकल स्टोर सादुलशहर का 14 फरवरी तक के लिये अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गये है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे