Advertisement

Advertisement

मिनरल फाउंडेशन के तहत 98 लाख के होंगे विकास कार्य

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में खनिज विभाग के जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट श्रीगंगानगर के माध्यम से 97 लाख 74 हजार 452 रूपये की राशि के विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। 

जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने बताया कि शिक्षा विभाग में 11 लाख 20 हजार रूपये की राशि से 45 जीबी, 2 एलएल, 4 केएएम, 27 एमएल, अबोहरिया, 1 एन जगतेवाला, 17 आरबीए, 12 बीबी तथा कुंभगढ़ विधालयों में कक्षाकक्ष, शौचालयों, मरम्मत का कार्य करवाया जायेगा।





 इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा परिषद जिला परियोजना के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मल्टीपर्पज गंगानगर, लालगढ़ जाटान, राजकीय माध्यमिक विधालय करणपुर, सूरतगढ़, अनूपगढ़, विजयनगर, घडसाना, पदमपुर तथा रायसिंहनगर के उच्च माध्यमिक विधालयों में 1.35 लाख, 1.35 लाख रूपये की राशि से दिव्यांग विधार्थियों के लिये शौचालयों का निर्माण किया जायेगा। 




राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सिंगरासर में दो अध्ययन कक्ष व शौचालय निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय धर्मसिंहवाला में अध्ययन कक्षों का निर्माण किया जायेगा। इन कार्यां के निर्माण पर 34 लाख 39 हजार 473 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।





जिला कलक्टर ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से सूरतगढ़ सड़क निर्माण पर इलेक्ट्रिक लाईन शिफ्टिंग के लिये 14 लाख 98 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सूरतगढ़ अनुपगढ़ सड़क मार्ग में रामसिंहपुर व अनूपगढ़ क्षेत्रा में लाईन शिफि्ंटग के लिये भी 37 लाख 16 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement