Advertisement

Advertisement

एनआरएचएम कार्मिक समस्या समाधान समिति ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन


हनुमानगढ़। राजस्थान एनआरएचएम कार्मिक समस्या समाधान समिति द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को राजस्थान सरकार एनआरएचएम के पिछले 10 वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों यथा ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक लेखाकार कंप्यूटर ऑपरेटर ,डी ओ , आशा फेसिलेटर ,आशा सुपरवाइजर आदि की भर्ती संख्या 1311 दिनांक 10-07-2013 एवं अन्य मांगों पर दिनांक 31-10-2017 के तहत हुए समझौते को लागू करने बाबत जिला अध्यक्ष शशि कुमार व्यास के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापान के अनुसार मुख्य मांगों में राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित भर्ती संख्या 1311 दिनांक 10-7- 2013 बहाल कर आवेदित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची प्रकाशित आयु सीमा पार आवेदकों को शिथिलता प्रदान करते हुए दिनांक 31-10-17 को हुए समझौते के तहत बजट में शामिल कर बजट पारित करते हुए माह फरवरी 2018 तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने एवं समझौता पत्र 93 दिनांक 31-10-2017 को लागू करने, राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओ के आदेश क्रमांक एनआरएचएम/501 दिनांक 10 फरवरी 2010 के अनुरूप राज्य/जिला स्तर की भांति खंड स्तर पर कार्यरत एनआरएचएम कार्मिकों की मानदेय बढ़ोतरी एवं हरियाणा सरकार के पैटर्न के अनुसार लागू करने, एनआरएचएम योजना में संविदा पर कार्यरत मृतक कार्मिकों के आश्रितों को आर्थिक परिलाभ प्रदान करते हेतु संविदा नियुक्ति प्रदान करने, 2013 के बाद एनएचएम में नियुक्त हुए कार्मिकों के नियमितीकरण हेतु नीति निर्धारण की जाए एवं 2013 के पूर्व केडर एस पी एम यू भर्ती संख्या 1311/10 / 7/13 में आवेदित है। 

अगर वह भर्ती नहीं चाहते तो उनको छोड़कर शेष अन्य कैडर की भर्ती अविलंब पूर्ण करने, एनआरएचएम में कार्यरत संविदा कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति उच्च अधिकारियों द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से मूल पद स्थापन स्थान से अतिरिक्त अन्य स्थान पर की गई है प्रतिनियुक्ति रद्द करना एवं अतिरिक्त प्रतिनियुक्तियो पर अतिरिक्त मानदेय देना, देश पूर्ण कार्रवाई करना स्थानीय स्तर पर कार्यरत नियमित कर्मचारियों द्वारा एनआरएचएम कार्मिकों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार करना षड्यंत्र आदि के विरुद्ध कार्रवाई करने बाबत अपना 5 सूत्री मांग पत्र जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शशि कुमार व्यास, विद्या देवी, सरोज देवी ,हरबंस सिंह ,राय सिंह ,मुकेश कुमार, राहुल कुमार, तिलकराज एवं अन्य राजस्थान एनआरएचएम कार्मिक समस्या समाधान समिति के कार्यकर्ता मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement