Advertisement

Advertisement

सब वर्गों के विकास वाला है यह ऐतिहासिक बजट: डीडी कुमावत


सांभरलेक (सुनील कुमावत)   मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया द्वारा सोमवार को पेश किए गए बजट को भाजपा जयपुर जिला देहात अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने ऐतिहासिक करार दिया है। यहां मंगलवार को सदाशिव व्यास मार्ग पर निजी आवास में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दीनदयाल कुमावत ने कहा कि यह बजट राय की नई दिशा और दशा को तय करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

 उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्या रखा गया है। किसानों के लिए भी पहली बार 50 हजार रुपए की कर्जमाफी की घोषणा की गई है और ब्याज माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जयपुर जिले को भी मुयमंत्री ने कई सौगातें दी है जिसके तहत पावटा को तहसील और खेजरोली को उपतहसील, कोटपूतली व सांभरलेक में एडीजे कोर्ट और किशनगढ़ रेनवाल में मुंसिफ कोर्ट शुरू करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि फार्म पौंड निर्माण की अनुदान राशि भी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत की गई है जिसका किसानों को प्रत्यक्ष रूप से फायदा मिलेगा। गो संवर्धन के लिए भी मुयमंत्री ने गौशालाओं की अनुदान राशि बढ़ा दी है जो सराहनीय है। उन्होंंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्रों में अंबेडकर भवन का निर्माण कराना भी स्वागत योगय कदम है साथ ही बुर्जुगों के लिए भी रोडवेज बसों में मुत यात्रा का तोहफा दिया गया है। 

दीनदयाल कुमावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी 77000 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है वहीं इस वर्ष लगभग 1 लाख 23 हजार भर्तियों होगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंनें कहा कि लगभग 1832 विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की घोषणा भी इस बजट में की गई है। वहीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए मुयमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय बढ़ा दिया है। कुमावत ने कहा कि सांभरझील में यमुना नदी का पानी लाने के लिए भी बजट में घोषणा की गई है।

वहीं सांभरलेक के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जनरल अस्पताल का दर्जा दिलाने, अस्पताल में चिकित्सकों के पदों को भरने के लिए शीघ्र चिकित्सा मंत्री को अवगत करा दिया है शीघ्र सांभरवासियों को अछी खबर मिलेगी। वहीं जिले की मांग पर चर्चा करते हुए डीडी कुमावत ने कहा कि सांभरलेक जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है। यदि राय में नए जिले बनते है तो सांभर निश्चित रूप से जिला बनेगा। इस अवसर पर सांभरलेक नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा, फुलेरा नगर भाजपा अध्यक्ष आलोक तिवाड़ी, नरैना देहात भाजपा अध्यक्ष पवन कुमार नागा, सांभरलेक भाजयुमो अध्यक्ष आशीष गर्ग, उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, निखिल गर्ग, विमल सिंघानिया, पार्षद उपेन्द्र कु मार वर्मा, जुगल किशोर सैनी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement