Advertisement

Advertisement

रेलवे में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती शुरू करने व् रेलवे के निजीकरण की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

हनुमानगढ़। रेलवे में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती शुरू करने व् रेलवे के निजीकरण की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर  भारत की जनवादी नौजवान सभा के सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में राष्टीय आह्वान पर व् पूर्वघोषित कार्यकर्म के अनुसार मंगलवार जन्शन रेलवे स्टेशन पर भठिंडा से लालगढ़ जाने वाली गाड़ी के आगे धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।  धरना प्रदर्शनके दौरान संगठन सदस्यों ने उक्त गाड़ी के आगे लगभग 14 मिनट तक प्रदर्शन कर रोके रख कर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त किया। जग्गी ने बताया कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है उन्होने कहा कि रेलवे जैसे विभाग को निजी हाथो में बेचा जा रहा है







और रेलवे में चार लाख से अधिक पद रिक्त पड़े है जिसे भरने
के बजाय सरकार उक्त विभाग में नोकरियो पर रोक लगा रखी  है दूसरी तरफ रेलवे में हर वर्ष नोकरियो में कटौती कर रही है ऐसे हालात में बेरोजगार रोजगार के लिए सरकार की तरफ आशा भरी नजरो से देख रहे है परन्तु बेरोजगारों को सरकार की नीतियों की वजह से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही। जग्गी ने बताया कि मोदी सरकार बेरोजगारों को रेलवे में नोकरिया न देकर नोजवानो के हितो के साथ कुठारघात कर रही है। 






उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस मामले में जल्द ही नहीं चेती तो आमजन व् बेरोजगार युवाओ को साथ लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा द्वारा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व् प्रशाशन की होगी। इसके बाद रेलवे मंत्री के नाम का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया।ज्ञापन में सदुलपूर ट्रेन अविलम्ब शुरू करने ,सेवनिर्वृति के बाद दोबारा नियुक्ति का सर्कुलर वापिस लेने की मांग की गयी है। इस दौरान मोहनलाल लोहरा ,बगगासिंह ,श्यामदास ,संदीप ,राजेश नोखवाल ,वेद मक्कासर ,सुरेश ,मुकेश,भूप मुंड ,देवीलाल धोलीपाल ,राजू मुंड ,विनोद ,सुरेश ,दलीप ,जगसीर ,बलविंदर आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement