सतीपुरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ब्रांच में मंगलवार में डिजीटल कैम्प का आयोजन किया गया।


हनुमानगढ़। सतीपुरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ब्रांच में मंगलवार में डिजीटल कैम्प का आयोजन किया गया। शिवर में डिजिटलाजेशन को गति प्रदान करते हुए बैंक ग्राहकों को  बायोमेटिक डिवाइस का वितरण किया गया। कार्यकर्म का शुभारम्भ मुख्य प्रबंधक राजकुमारी दादलानी,शाखा प्रबन्धक अरविन्द ताखर,डीएस जस्सल ने बैंक ग्राहकों को बायोमेट्रिक डिवाइस वितरण कर किया।डिजिटल सहायक अभिषेक शाह व् सुभाष ने ग्राहकों को डिवाइसके माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन की प्रकिर्या की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत देश को डिजिटल बनाने के लिए देखे गए स्वप्न को साकार रूप देने के लिए अपना सहयोग देने का आह्वान उपस्थित बैंक के ग्राहकों से किया।







 इस दौरान डिजिटल लेनदेन के लिए ग्राहकों को    भीम एसबीआई एप  डाऊनलोड करवाये गये जिसके पश्चात ग्राहक बिना बैंक जाये  अपना लेन देन  डिजिटल माध्यम से करने में सक्षम होंगे। शिवर में 50 ग्राहकों को बायोमेटिक डिवाइस  वितरित किए गये। शाखा प्रबन्धक अरविन्द ताखर ने बताया कि डिजिटलाइजेशन के लिए एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों को सभी शाखाओ में चार हजार मूल्य के डिवाइस निशुल्क प्रदान किये जा रहे है।शिवर में ट्रेनरों द्वारा  ग्राहकों को  डिजिटल सहायक उत्पादों की जानकारी विस्तार से दी गयी। आरपीओ 5 उपप्रबन्धन डी एस जसल, कंचन दरजन, गाहक सहायक अजयदीप सिंह ,अंकित डोडा,मनीष कौशिक आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ