Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह बुधवार को


हनुमानगढ़। जिले में 8 फरवरी से आंगनवाड़ी एवं स्कूल आधारित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम बुधवार 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे जंक्शन स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा।





 राज्य स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम में जिला प्रमुख कृष्ण कुमार चोटिया, नगर परिषद चेयरमैन राजकुमार हिसारिया सहित चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि 7 फरवरी को जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात 8 फरवरी को जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न ब्लॉक्स में भी खंड स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।





 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (डी वर्मिंग डे) के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडा जोल कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मॉप-अप दिवस 15 फरवरी को आयोजित किया जाना जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर दवा खाने से वंचित रहे बच्चों को एल्बेंडाजोल कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement