जयपुर, । जयपुर डिस्कॉम द्वारा लम्बित वीसीआर के अंतिम निस्तारण के लिए लागू विशेष योजना की अवधि को 31 मार्च, 2018 तक बढ़ा दिया गया है। योजना के तहत 30 जून, 2016 तक की लम्बित वीसीआर का निस्तारण करवाया जा सकता है।
जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता ने बताया कि योजना के प्रति उपभोक्ताओं के अच्छे रुझान को देखते जयपुर डिस्कॉम द्वारा योजना की अवधि को दो माह के लिए बढाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत दिसम्बर तक 19724 उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ताओं द्वारा वीसीआर का योजनानुसार अंतिम निस्तारण करवाकर लाभ उठाया जा चुका है एवं इससे निगम को लगभग 16 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति भी हुई है।
वीसीआर निस्तारण विशेष योजना
50 हजार रुपए तक की वीसीआर राशि पर 50 प्रतिशत एवं यदि वीसीआर की राशि 50 हजार रुपए से अधिक है तो 50 हजार रुपए का 50 प्रतिशत व 50 हजार से अधिक राशि पर 10 प्रतिशत राशि जमा कर वीसीआर का अंतिम निस्तारण करवाया जा सकता है।
वीसीआर निस्तारण के लिए आवेदन
30 जून, 2016 तक लम्बित वीसीआर से सम्बन्धित उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ताओं द्वारा संबंधित सहायक अभियंता (पवस) कार्यालय में आवेदन कर बहुत ही सरल तरीके से वीसीआर का अंतिम निस्तारण करवाया जा सकता है। योजना के तहत वीसीआर के पूर्व में निस्तारित हो चुके प्रकरणों को पुनः नही खोला जाएगा।
योजना की समाप्ति 31 मार्च, 2018 के उपरान्त संबंधित उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ता को योजना का लाभ देय नही होगा और उनको वीसीआर की पूरी राशि जमा करवानी होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे