हनुमानगढ । अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम हनुमानगढ़ द्वारा स्वरोजगार हेतु जिले में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनान्तर्गत ऋण लेने के इच्छुक आवेदकों के साक्षात्कार मंगलवार, 6 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे कलैक्ट्रेट सभागार हनुमानगढ़ में होंगे।
निगम के परियोजना प्रबन्धक श्री बजरंग लाल मीणा ने बताया कि वर्ष 2017-18 हेतु अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के साक्षात्कार जिला संवीक्षा समिति द्वारा लिये जायेंगे।
उन्होने बताया कि सभी ऋण आवेदकों को साक्षात्कार हेतु डाक द्वारा सूचित कर दिया गया है। यदि किसी ऋण आवेदक को डाक नहीं भी मिली है तो भी वह अपने मूल दस्तावेजों सहित उक्त तिथि को जिला कलेक्ट्रेट हनुमानगढ़ के सभागार में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे