Advertisement

Advertisement

अवधिपार ऋण 31 मार्च तक चुकाने पर किसानों का होगा आधा ब्याज माफ -सहकारिता मंत्री

जयपुर,। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने सोमवार को बताया कि प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के ऎसे किसान सदस्य जो समय पर अपने ऋणों का भुगतान नहीं कर पाए थे, उन्हें राहत देने के लिए 31 मार्च, 2018 तक अवधिपार ऋण जमा कराने पर ब्याज में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है।





श्री किलक ने बताया कि इस योजना के तहत प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों से लिए गए उन सभी ऋणों को दायरे में लाया गया है जो 1 जुलाई, 2017 को अवधिपार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को राहत देने के लिए अवधिपार ऋण का चुकारा करने पर इस योजना में आधा ब्याज माफ किया जा रहा है। ऎसे किसान जिनकी मृत्यु हो जाने के कारण ऋण का चुकारा नहीं हो पाया था, उनके लिए किसान की मृत्यु दिनांक से सभी तरीके के ब्याज एवं वसूली खर्च को पूरी तरह से माफ किया गया है ताकि किसान परिवार को सुदृढ़ आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सके।




उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि निर्धारित समय में ऋण जमा कराकर छूट का फायदा उठाएं। प्रदेश में 36 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसान सदस्यों को यह छूट दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement