खेल। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का अपग्रेडेड वर्जन बताया है। सहवाग ने कहा कि कोहली की आक्रामकता पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की तरह है। इससे पहले हमने गांगुली की कप्तानी में भारत को विदेशों में जीतते देखा था और अब कोहली की कप्तानी में यही देख रहे हैं। चाहे सौरभ हों या विराट दोनों ही बेखौफ होकर कप्तानी करते हैं।
बता दें कि भारत की इस सीरीज जीत में कोहली ने भी अहम भूमिका निभाई। इस सीरीज में में उनके नाम एस शतक और एक अर्धशतक है। हालांकि सहवाग ने कोहली को फिलहाल भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कोहली की तुलना भारत के पूर्व कप्तानों से करना अभी ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'सीरीज जीत के लिहाज से देखें, तो कोहली नंबर एक हैं।
अगर हम देखें हमने उनकी कप्तानी में पिछली 8 सीरीज में जिस तरह से जीत दर्ज की है, तो वह शानदार है। हम पाते हैं कि वह अपनी कप्तानी और प्रदर्शन से हमें श्रेष्ठ कप्तान के रूप में दिखाई देते हैं पर मैं मानता हूं कि हमें अभी उसकी तुलना पूर्व कप्तानों से नहीं करनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे