खेल । मध्य क्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना लंबे समय तक बाहर रहने के बाद टीम इंडिया से जुड़ने दक्षिण अफ्रीका पहुंच गये हैं। रैना का लक्ष्य इसमें बेहतर प्रदर्शन कर अपनी वापसी को साबित करना होगा। रविवार से यहां टी20 क्रिकेट सीरीज खेली जानी है। रैना के साथ ही केएल राहुल और जयदेव उनादकट भी दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं। रैना ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते हुए लिखा है- ''जोहानर्सबर्ग जाते हुए, शुरू होने के लिए बेताब।'' टीम इंडिया में वो काफी समय बार प्रवेश करने जा रहे हैं। वो काफी समय से टीम इंडिया से दूर थे. ऐसे में कई क्रिकेटर्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सुरेश रैना को बधाई संदेश भेजा है। फोटो पर उन्होंने कमेंट किया- ''गुड लक भाई, अच्छा करना।'' भारत और पाकिस्तान आखिरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भिड़े थे जहां फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
यही नहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने भी रैना को शुभकामनाएं दी हैं। रैना ने आखिरी टी-20 पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेलता था। वो अब तक 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1307 रन बनाए है। टी20 सीरीज रविवार से शुरु हो रही है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे