Advertisement

Advertisement

सामराऊ के दोषियोें को बख्शा नहीं जाएगा -गृहमंत्री


जयपुर। पिछले माह 15 जनवरी को जोधपुर के सामराऊ में ग्रामीणों के घरों एवं सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के मामले में गृहमंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि इस मामले में फुटेज देखकर अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री कटारिया ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में ऎसी घटना का होना दुखद है और इलाके के एसपी एवं डीएसपी को हटाया जा चुका है। 






श्री कटारिया ने शून्य काल में इस सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि गृह सचिव एवं एडीजी की टीम प्रकरण की जांच कर रही है और एक माह में इसकी रिपोर्ट आने पर इसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी एवं विभागीय कमियों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद क्षेत्र में प्रभावितों को हुए नुकसान को स्वयं देखा है।






श्री कटारिया ने कहा कि सरकार इस घटना के प्रभावितों के साथ पूरी संवेदना रखती है और अब तक निजी सम्पत्ति के नुकसान के मुआवजे के रूप में 2 करोड़ 42 लाख रुपये दिए जा चुके है और सार्वजनिक सम्पत्ति के नुकसान के पेटे भी 2 करोड़ 50 लाख रुपये इस प्रकरण में जारी किए गए हैं। श्री कटारिया ने कहा कि ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति और इसकेे कारण क्षेत्र में लोगों के बीच होने वाले आपसी विद्वेष को रोकना होगा जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को भी मिलकर प्रयास करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement