जयपुर, 7 फरवरी। सत्र 2018-19 के लिए सेवा पूर्व प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) सामान्य और संस्कृत प्रवेश पूर्व परीक्षा (प्रीबीएसटीसी, डीएलएड परीक्षा) का आयोजन गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि जो आवेदक वर्ष 2018 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे परन्तु उन्हें काउन्सिलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा। प्रवेश के लिए आरक्षण की व्यवस्था राज्य सरकार के नियमानुसार होगी।
श्री देवनानी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा आगामी 6 मई को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ऑनलाईन आवेदन पत्रों की उपलब्धता 12 फरवरी से होगी। ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2018 रखी गयी है। आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bsteggtu2018.com के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाईन भर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे