सांभरलेक सीएचसी को मिला रायस्तरीय पुरस्कार

डॉ. महेश वर्मा को बधाईयों का लगा तांता

सांभरलेक (सुनील कुमावत)। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को राय स्तर पर काया कल्प पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र मिला है। अस्पताल के प्रभारी डॉ. महेश वर्मा व उनके सहयोगियों के प्रयास से ही अस्पताल को राय स्तर पर छठा स्थान मिला है वहीं जयपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। 





गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इस अस्पताल को काया कल्प पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला था लेकिन तब यह राय में १३ वें स्थान पर था। इस बार प्रभारी डॉ. महेश वर्मा ने अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था, हरियाली के लिए गार्डन और स्वछता के क्षेत्र में विशेष प्रयास किए जिसकी बदौलत ही अस्पताल की रैंक सुधरी है।




अस्पताल को यह पुरस्कार मिलने पर अनेक जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने डॉ. महेश वर्मा की सराहना की है और उनको बधाई दी है। नगरपालिका सांभरलेक के चैयरमेन विनोद कुमार सांभरिया, वाइस चैयरमेन विजय कुमार प्रजापत, भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आशीष कुमार गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा, पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, सचिव रूपचंद गुर्जर, सुनिल कुमावत, अजय जोपट, नगेन्द्र कनवाडिय़ा, निरंजन सूत्रकार, राकेश अग्रवाल, समाजसेवी रामनारायण चौधरी आदि ने खुशी जताई और उन्हे बधाई दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ