सांभरलेक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने निकाला विशाल पथ संचालन


सांभरलेक (सुनील कुमावत)। कस्बे में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से विशाल पथ संचलन निकाला गया जो बड़े ही अनुशासित तरीके से निकला। कस्बे में जगह-जगह स्वयंसेवकों का रंगोली सजाकर और पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। पथ संचलन कस्बे के दशहरा मेला ग्राउंड से भारत माता के चित्र पर पुष्प व दीप प्रजवलित करने के बाद शुरू हुआ। इसके बाद ध्वज प्रणाम, प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 





पथ संचलन में जयपुर प्रांत प्रचारक निबाराम ने स्वयंसेवकों को सदैव संघ के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। पथ संचलन शुरू होकर रेलवे स्टेशन, नकाशा मौहल्ला, पुरानी धानमंडी, तेली दरवाजा, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, पांचबती, बस स्टैण्ड होते हुए निकला और पुन: मेला ग्राउंड पहुंचा। 





इस दौरान कस्बा पूरी तरह भगवा ध्वज से रंगा नजर आया। वहीं गट्टाणी मार्केट में दोनों और भगवा ध्वजों की लंबी लाइन अपनी अलग ही छटा बिखेर रही थे। यह दृश्य बड़ा ही मनोरम लगा और सबने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। 





वही शान्ती व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा को देखते हुए डीवाईएसपी हीरालाल सैनी, सांभरलेक थानाधिकारी मांगीलाल काजला, फुलेरा थानाधिकारी ताराचन्द शर्मा, नरेना थानाधिकारी शिवनारायण सहित सभी थानो का जाप्ता व आएसी के जवान मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ