Advertisement

Advertisement

संगरिया के किसानों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग पर सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ। संगरिया के किसानों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग पर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रकाश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है इलाके के निराश्रित गौवंश प्रबंधन मांग को लेकर 16 जनवरी को संगरिया उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू को ज्ञापन सौंपा गया था।

 जिसमें प्रबंधन हेतु राज्य सरकार को कोलहा फार्म वन विभाग में निराश्रित पशुओं के प्रबंधन के लिए लिखा गया था परंतु उस पर गौर नहीं किया गया। बजट में निराश्रित गौवंश के प्रबंधन के लिए 50 लाख रूपए नंदीशाला खुलवाकर निराश्रित पशुओं का प्रबंधन किये जाने, सरकार द्वारा विभिन्न फसलों जैसे सरसों, जौ, गेहूं, ग्वार, चना आदि का समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र खोलकर खरीद के निर्देश दिए जाने, भाखडा को 1872 क्यूसेक पानी सरकार द्वारा तय है लेकिन इलाके के किसानों को 1200 क्यूसेक से ऊपर कभी पानी नहीं दिया गया है। किसानों की मांग है कि उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करवाया जाये।

 चरणजीत शेरगढ, चंद्र सिंह, समाजसेवी कश्मीर सिंह, सतपाल राहड, उपसरपंच सीताराम, अमरजीत राहड, रामलाल बुडानिया, बलवंत, दलीप बिस्सू, हीरालाल सहू, मनजीत उपसरपंच रामपुरा, मक्खन सिहं गिल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement