हनुमानगढ। मील बचाओं संघर्ष समिति द्वारा वंचित रहे श्रमिकों को प्रतिनियुक्ति देने व सामायोजन की मांग को लेकर पिछले चार दिन से शहर के हदय स्थल भगतसिंह चैक पर 7 श्रमिकों का आमरण अनशन पांचवे दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन में शहर की समस्त राजनीतिक पार्टिया व व्यापारिक संगठन भरपूर समर्थन दे रहे हैं। शुक्रवार को इंटक महिला विंग की ब्लाॅक अध्यक्ष मदीना छिंपा ने दल-बल सहित आंदोलन को समर्थन दिया।
अनशन स्थल पर बैठे सातों अनशनकारी श्रमिकों राहुल यादव, सहदेव सिंह, जगदीश कुमार, मनफूल सैनी, किशन बागडी, श्रवण कुमार, किशन सिंह के हालाता बिगडते नजर आए। जिसके चलते गुरूवार रात्रि को जंक्शन पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंच अनशन पर बैठे मनफूल सैनी की बिगडी हुई हालत को देखते हुए जबरन उठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। साथी अनशनकारी की बिगडी तबीयत को देख श्रमिकों ने आक्रोशपूर्वक भगतसिंह चैक के करीब सडकों को जाम कर दिया।
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर श्रमिकों से समझाईश की जिसके बाद जाम खोला गया। ज्ञात रहे कि बुधवार को भी पुलिस प्रशासन द्वारा मनफूल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, परंतु मनफूल ईलाज लेने की बजाय पुनः अनशन पर आकर बैठ गया। कांग्रेस नेता डाॅ. सौरभ राठौड ने बताया कि लगातार पांचवे दिन अनशन पर बैठे श्रमिकों की हालत बिगडती जा रही है और प्रदेश सरकार और प्रशासन श्रमिकों की और बेरूखा रवैया अपनाये हुए है। उन्होंने बताया कि आज प्रातः 11 बजे श्रमिक नेताओं की बैठक गुरूद्वारा सिंह सभा में आयोजित हुई जिसमें सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सहकारिता एवं जिला प्रभारी मंत्री अजय सिंह किलक का पुतला फूंकने का निर्णय किया गया जिसके पश्चात धरनास्थल पर सभा का आयोजन किया गया,
जिसे कांग्रेस नेता सौरभ राठौड, नवनीत पूनियां, गुरदीप चहल, मनफूल सैनी, इशाक खान, पूर्व पार्षद निरंजन नायक, पार्षद अशोक यादव, पार्षद अनिल खीचड, माकपा नेता रामेश्वर वर्मा, बीएस पंेटर ने सभा को संबोधित किया जिसके पश्चात सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक के पुतले की शवयात्रा रेल्वे स्टेशन होते हुए गुजरी जिसके बाद भगत सिंह चैक पर मंत्री का पुतला फूंका गया। डाॅ. सौरभ राठौड ने बताया कि बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जल संसाधन मंत्री डाॅ. रामप्रताप का पूतला जंक्शन भगत सिंह चैक पर सजाया जायेगा जिसके पश्चात शाम 4 बजे टाउन में पुतला फूंककर रोष जताया जायेगा। रविवार को जंक्शन गुरूद्वारा सिंह सभा में समस्त राजनीतिक पार्टियां जो इस आंदोलन में समर्थन कर रही है एवं व्यापारिक संगठन और समस्त श्रमिकों की विशाल बैठक आयोजित होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे