सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह कर्मचारी निष्ठा से कार्य करें -संसदीय सचिव


जयपुर, । ससदीय सचिव श्री कैलाश वर्मा ने सोमवार को यहां शासन सचिवालय में आयोजित समारोह में राजस्थान सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ के निर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई।






श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कर्मचारियों को निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करना चाहिए जिससे लोग उनके काम के कारण उनका नाम याद रखे। उन्होंने कहा कि संघ के पदाधिकारी अपनी कार्य कुशलता से संघ को एकता के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सचिवालय के कार्मिक राज्य सरकार की रीढ़ की हड्डी है इसलिये पूर्ण निष्ठा के साथ काम कर विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देें। 






राजस्थान सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री देवनारायण मीणा ने विश्वास दिलाया कि वे प्रशासन एवं कर्मचारियाें के साथ मिलकर कार्य करेंगे।






इस अवसर पर सयुक्त शासन सचिव गृह (अपील) श्री एल.आर मीना, राजस्थान सचिवालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री अभिमन्यु शर्मा एव पूर्व अध्यक्ष श्री मेघराज पंवार ने विचार व्यक्त किये।

समारोह में विभिन्न सघों के पंदाघिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ