व्यापार। कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा में हुए इस साल के ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारें और बाइक आकर्षण का केंद्र रही। ऑटो एक्सपो के दौरान एक ऐसी बाइक लांच हुई जो कि मौजूदा सुपर बाइक के मुकाबले काफी सस्ती है। यह बाइक पेश की है। गुजरात की एक स्टार्टअप कंपनी मेन्जा ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक कैफे रेसर को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक का नाम मेन्जा लुकैट रखा है। इसकी एक्स शारूम कीमत 2.79 लाख रुपए है।
लेकिन अपनी समकक्ष बाइक से तुलना करें तो यह काफी सस्ती है। इसकी बुकिंग 14 फरवरी से शुरू हुई है। यहां कंपनी खास ऑफर भी पेश कर रही है जिसके तहत कंपनी इसकी बैटरी लीज़ पर देगी। जिसके लिए ग्राहक को 4000 रुपए प्रति माह का भुगतान करना होगा। इस बाइक में 72 वोल्ट की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
वहीं फास्ट चार्जिंग के जरिए आप इसे मात्र डेढ घंटे या फिर 90 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्ज होने पर यह 100 किमी. चलती है। यह बाइक सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत तैयार की गई है। 80 प्रतिशत बाइक भारत में ही तैयार हुई है। यह बाइक पेटीएम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है, कंपनी इसकी होम डिलिवरी ही करेगी। कंपनी के मुताबिक इसका पहला चार्जिंग पॉइंट यमुना एक्सप्रेस वे पर तैयार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे