'परी' का ट्रेलर रिलीज
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अनुष्का इससे पहले ही अपनी फिल्म के टीजर में काफी डरावनी झलक दिखा चुकी हैं लेकिन इसका ट्रेलर साफ कर रहा है कि यह फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। ट्रेलर में अनुष्का काफी डरावने अवतार में नजर आ रही हैं।
इसमें अनुष्का शर्मा एक डरी हुई लड़की जैसी दिख रही हैं। 'परी' में प्रसिद्ध बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी भी नजर आने वाले हैं। याद दिला दें कि परमब्रत चटर्जी इससे पहले फिल्म 'कहानी' में एक बंगाली पुलिस वाले के किरदार में भी नजर आ चुके हैं। 'परी' एक हॉरर फिल्म है, जिसे पूरा नाम दिया गया है 'परी: नॉट ए फेरी टेल'. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस 'क्लीन स्टेट फिल्मस' की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' जैसी फिल्में बना चुकी हैं।
आमिर को हुआ था बचपन में प्यार
अभिनेता आमिर खान ने 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर अपने फैन्स को फेसबुक लाइव पर वैलेंटाइन विश कर अपनी जिंदगी से जुडा़ एक बडा़ खुलासा किया है। आमिर खान ने फेसबुक लाइव पर अपने साइलेंट लव का खुलासा कर फेसबुक का ये लिंक ट्विटर पर भी शेयर कर दिया है। आमिर ने फेसबुक लाइव पर बताया "जब मैं 10 साल का था तब पहली बार मुझे एक लड़की बहुत पसंद आई थी। मैं टेनिस की कोचिंग जाता था। उस वक्त टेनिस की कोचिंग में करीब 40-50 बच्चों का ग्रुप टेनिस खेलने के लिए आता था। उन सब की उम्र लगभग 10 साल थी। टेनिस खेलते वक्त ही एक लड़की पर मेरी नजर पड़ी और मैं उसे चाहने लगा। उसके सामने इंप्रेशन जमाने के लिए मै काफी अच्छा टेनिस खेलने लगा था। रोज टेनिस खेलने जल्दी पहुंच जाता था और उसके जाने के बाद ही घर लौटता था। फिर दो साल बाद उसकी फैमली वहां से चली गई और मेरा उसके लिए प्यार साइलेंट ही रह गया।"
रणवीर, दीपिका के साथ तीन फिल्में करेंगे भंसाली
पद्मावत' की सुपर सफलता के बाद जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण छाए हुए हैं। वहीं निर्देशक संजय लीला भंसाली भी इनके जादू से निकल नहीं पाए हैं। इन तीनों की जोड़ी ने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, यही वजह है कि अब भंसाली फिर से रणवीर और दीपिका के साथ काम करने के लिए बेताब हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली, दीपिका और रणवीर के साथ एक-दो नहीं बल्कि तीन फिल्मों की डील साइन करने वाले हैं। वैसे अब देखना यह होगा कि दीपिका और रणवीर भंसाली के साथ तीन फिल्मों की डील के लिए तैयार होते हैं या नहीं क्योंकि भंसाली एक ऐसे निर्देशक हैं जो अपनी फिल्मों के लिए लंबा वक्त लेते हैं। 'पद्मावत' की रिलीज़ भी कई बार टली और लंबे वक्त बाद रिलीज़ हुई। इसकी वजह से दीपिका और रणवीर को एक लंबा वक्त भंसाली को देना पड़ा।
फिल्म दास देव का ट्रेलर जारी
सुधीर मिश्रा की फिल्म दास देव काफ़ी समय से चर्चा में रही है। आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है और इस मौके पर फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा कि उनकी दास देव' का ‘देवदास से दूर दूर तक वास्ता नहीं है। मुंबई में बुधवार को 'दास देव' का ट्रेलर जारी किया गया। ये लॉन्च 25 निर्देशकों के हाथों हुआ। इस फिल्म में ऋचा चड्डा ने पारो की भूमिका निभाई है। वही फिल्म में चांदनी (चंद्रमुखी) की भूमिका में अदिति राव हैदरी और देव की भूमिका राहुल भट्ट ने निभाई है। फिल्म के कलाकारों का नाम देवदास नाम से आई अब तक की कई फिल्मों से मिलता जुलता है लेकिन फिल्म 'दास देव' में कलाकारों के नाम के अलावा कुछ भी समानता नहीं है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे