Advertisement

Advertisement

बार संघ हनुमानगढ की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण सामारोह

हनुमानगढ। बार संघ हनुमानगढ की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण सामारोह सोमवार को जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में सामारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के नयायाधीश मनोज गर्ग ने अध्यक्ष मनेष सिंह तंवर, उपाध्यक्ष रामकुमार सहारण, सचिव विमल कीर्ति बिश्नोई, कोषाध्यक्ष कमलेश भादू, पुस्तकालय सचिव नितेश स्वामी को पद व गोपनियता की शपथ ग्रहण करवाई। 







कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायाधीश मनोज गर्ग ने बार व बैंच के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए पीडितों को त्वरित न्याय दिलवाने के साथ-साथ न्यायालयों में पेंडिंग पडे मामलों के निस्तारण में सहयोग का आह्वान किया। समारोह में अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश से हनुमानगढ में एसीबी कोर्ट की स्थापना न होने तक आवश्क रूप से भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय के कैम्प लगवाने एवं एनआई एक्ट विशेष न्यायालय की स्थापना की मांग की। जिस पर न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं को इस संबंध में जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।







 कार्यक्रम में डीजे ज्ञानप्रकाश गुप्ता, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल, एसडीएम सुरेन्द्र पुरोहित, नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया, वरिष्ठ अधिवक्त हेम सिंह खिच्ची, जगदीश चिलाना, बलविन्द्र सिंह, सतपाल लिम्बा, सुखवीर भंाभू, अरविन्द बिश्नोई, विनोद सींवर,
संगरिया बार संघ अध्यक्ष छोटूराम बिश्नोई, भादरा अध्यक्ष राजेश जाखड, टिब्बी अध्यक्ष अरविन्द नैण, पीलीबंगा उपाध्यक्ष पुनीत सहित न्यायालयों के न्यायाधीश व अधिवक्तागण मौजूद रहे। बार संघ अध्यक्ष मनेष तंवर ने आपसी सहयोग से अधिवक्ताओं की समस्त समस्याओं के समाधान करवाने का आश्वासन देते हुए आए हुए सभी अतिथियों एवं अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement