Advertisement

Advertisement

चूरू:-श्रीश्याम हनुमान मंदिर की शौभायात्रा आज


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बे के रामबास स्थित श्रीश्याम हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर 26 फरवरी को भव्य शौभा निकाली जायेगी।

 मंदिर के पुजारी रामकिशन अत्री ने बताया कि शौभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओ की झांकिया, चंगोई, रामगढ व टमकोर की ढप्प मण्डलिया, ददरेवा की बीण पार्टी तथा दिल्ली के कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्यो की प्रस्तुतिया दी जायेगी। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होेकर देर शाम का मंदिर पहुॅचकर विसर्जित होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement