Advertisement

Advertisement

श्रीनगर, शोपियां के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध


श्रीनगर। श्रीनगर और शोपियां के कुछ हिस्सों में आज प्रतिबंध लगा दिए गए ताकि अलगाववादियों की रैली निकालने की योजना को नाकाम किया जा सके। कथित तौर पर सेना की ओर से हुई गोलीबारी में आम नागरिकों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों की रैली निकालने की योजना थी।






अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और मोहम्मद यासीन मलिक ने ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप के बैनर तले शोपियां जिले तक मार्च का आह्वान किया था। 27 जनवरी को पत्थरबाजों पर सेना की कथित गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी।गिलानी और मीरवाइज को नजरबंदी में रखा गया जबकि मलिक कथित तौर पर शोपियां पहुंच गया।






हालांकि अधिकारियों ने शोपियां में मलिक की मौजूदगी के बारे में न तो पुष्टि की और न ही इस बात को खारिज किया।अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के नोहट्टा, खानयार, रैनावारी, महाराजगंज और सफाकदाल थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं।







उन्होंने कहा कि शहर के मैसूमा और करालखुद पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।शोपियां जिले में लोगों की आवाजाही तथा परिवहन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। आपात सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement