जयपुर। प0 दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत् रविवार को जयपुर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से एक हजार वरिष्ठ यात्रियों का जत्था ढोल नगाडों के स्वागत के साथ श्री तिरूपति बालाजी की यात्रा के लिए रवाना हुआ।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के समन्वयक श्री सुरेश पाटोदिया ने बताया कि सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के यात्रियों को सरकार निःशुल्क यात्रा कराती है। इस यात्रा में यात्रियों को खाने पीने सहित अन्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्हाेंने बताया कि यह सरकार की ग्यारहवीं तीर्थ यात्रा है और इसमें एक हजार वरिष्ठ जन यात्रा करेंगे। उन्हाेंने बताया कि इस यात्रा कार्यक्रम के तहत अब तक दस हजार वरिष्ठ जन रेल से तथा दो हजार हवाई जहाज से यात्रा कर चुके हैं।
देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री राजीव पाण्डे ने सभी यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्हाेंने बताया कि तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए विभाग द्वारा प्रत्येक रेल के डिब्बे में एक-एक विभागीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि तिरूपती बालाजी दर्शन के लिए अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक दौसा, व जयपुर जिले के वरिष्ट जनों को यात्रा कराई जा रही है। यात्रियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाता है। इस अवसर पर यात्रियों के परिजन भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा चयन समिति के सदस्य श्री हरिहर पारीक, डॉ अखिल शुक्ला, आनन्द शर्मा ने तीर्थ यात्रियों को सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे