भ्रष्टाचार के उन्मूलन व जागरूकता के लिए शिविर 23 व 24 मार्च को


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए आमजन के लिए  सहयोग व जागरूकता के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो जोधपुर द्वारा 23 व 24  मार्च को अधिकारी विश्राम गृृह, रेलवे स्टेशन बीकानेर में प्रात: 10 से सायं 5  बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।

     
सीबीआई जोधपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केन्द्र सरकार के  विभागों संबंधी, आमजन की विभिन्न शिकायतों के सम्बंध में, शिविर मेें  अविलम्ब प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान  आमजन भ्रष्टाचार, पद दुरूपयोग, धोखाधड़ी आदि शिकायतें प्रस्तुत कर सकते  हैं। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ