डॉ सिद्धराज स्मृति शोध पत्रकार एवं साहित्यकार सम्मान समारोह 28 मार्च को


बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। दिशाकल्प पाक्षिक के संस्थापक संपादक डॉ  सिद्धराज की अष्टम पुण्यतिथि पर 28 मार्च को डॉ सिद्धराज स्मृति शोध संस्थान  गंगाशहर द्वारा मरूधर हैरिटेज में सांय 5 बजे पत्रकार एवं साहित्यकार सम्मान  समारोह का आयोजन किया जाएगा।

    
  संस्थान की निदेशक शीला व्यास ने बताया कि समारोह में पत्रकारिता के  क्षेत्र में पाक्षिक हकदार के संपादक पन्नालाल प्रेमी व साहित्यिक क्षेत्र में विशिष्ट  योगदान के लिए कवि नरपत सांखला को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि भवानीशंकर व्यास विनोद व अध्यक्ष डॉ देवीप्रसाद  गुप्त होंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ