खाजूवाला,रावला क्षेत्रवासियों को इस योजना ने दिया झटका!अब सुप्रीम कोर्ट ...

खाजूवाला(सुरेंद्र डेलू) अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के नजदीक बसा खाजूवाला भौतिक सामरिक परिस्थितियों से भलीभांति  परिचित है पाकिस्तान की कुल 3310 किलोमीटर अंतर्राष्ट्रीय सीमा में 1040 किलोमीटर की सीमा राजस्थान के क्षेत्र में आती है 

श्री गंगानगर से जैसलमेर को जोड़ने का सीधा रास्ता खाजूवाला से होकर गुजरता है जो सुगम व नजदीक होने के साथ साथ सीमा से जुड़ा हुआ है भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना भारतमाला सड़क का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र को सुरक्षित व स्वालंबन के मध्य नजर रखते हुए बनाया जाना है सड़क अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के नजदीक से गुजरे तभी इसका उद्देश्य पूरा होगा लेकिन किन्हीं राजनीतिक स्वार्थो के चलते इसका रास्ता बदला जा रहा है   

पजाब के पठानकोट से निकलने वाली भारतमाला योजना कांडला के बंदरगाह को जुड़ेगी लेकिन घड़साना से आगे इसका रास्ता बदल दिया गया है घड़साना से आगे छतरगढ आवा पुगल दंतोर कर दिया गया है जबकि अति महत्वपूर्ण खाजूवाला रावला क्षेत्र को बाहर कर दिया गया जबकि इससे पहले खाजूवाला रावला के कई बार सर्वे  भी हो चुके हैं

भारतमाला परियोजना सड़क प्रोजेक्ट को लेकर पिछले कई दिनों से खाजूवाला रावला क्षेत्र को इस भारत माला सड़क से वंचित किए जाने पर आमजन में काफी रोष व्यक्त हो रहा है खाजूवाला व रावला में भारत माला सड़क से वंचित किए जाने पर जगह-जगह बैठकों का दौर चला इसको लेकर संघर्ष समिति भी बनाई गई 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ